बिंदुखत्ता के तिवारी नगर से लापता ग्रामीण नरेन्द्र की पंतनगर थाना क्षेत्र में हत्या

खबर शेयर करें

नरेंद्र की मौत से स्वजनों में मचा कोहराम, क्षेत्र का माहौल गमगीन

लालकुआं। बिंदुखत्ता के तिवारी नगर से लापता ग्रामीण नरेन्द्र सिंह खाती की पंतनगर थाना क्षेत्र में हत्या होने की खबर मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। स्वजनों की चीख पुकार से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है। हसमुख व मिलनसार व्यवहार के धनी नरेंद्र की हत्या से हर कोई स्तब्ध है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने सितारगंज में अतिक्रमण मामले में डीएम को समिति गठित करने के दिए आदेश

विदित रहे कि गत 28 नवंबर को स्कूटी द्वारा सिडकुल के टाटा मोर्टस में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारीनगर निवासी नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती घर नही पहुंचा। उसका मोबाइल स्वीच आफ था, जबकि उसकी स्कूटी का भी कोई पता नही चल रहा था। चिंतित स्वजनों ने दूसरे दिन पंतनगर कोतवाली में ग्रामीण की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस, पीएसी, एसओजी व ग्रामीण उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार को नरेंद्र का शव नगला बाईपास के करीब जंगल में बरामद किया गया। जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर से लगी आग, मची अफरातफरी - पुलिस मौके पर

इधर नरेंद्र की मौत की खबर जैसे उसके स्वजनों को मिली उनमें चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी अंजू व बेटी ईशू बार बार बेहोश हो रही है। जबकि बेटा अभिषेक व पिता प्रयाग दत्त खाती का भी रो रोकर बुरा हाल है। स्वजनों के करुण रुंदन को देखकर वहा मौजूद हर किसी की आंखें नम हो रही थी। इधर देर साम को रानीबाग के चित्रशिला घाट में गमगीन माहौल में नरेंद्र के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119