हल्द्वानी में 408 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी पुलिस ने दो आरोपियों को चरस के साथ पकड़ा है। इनके पास से 408 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर बुधवार शाम पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मंडी बाईपास मार्ग से स्कूटी में आ रहे दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके पास से कुल 408 ग्राम चरस बरामद हुई।

मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि हल्द्वानी से ही वह चरस खरीदकर कुछ युवाओं को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान अरुण कुमार और गौरव कुमार निवासी राजपुरा हल्द्वानी के रूप में हुई है। स्कूटी को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मंडी भुवन राणा, ललित मेहरा और अमर सिंह रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119