चोर गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार -लूटे गया सामान व तीन मोटर साइकिलें बरामद
किच्छा। क्षेत्र में पुलिस के चुनौती बन रहे छीना झपटी गैंग के बदमाशों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि गैंग पुलभट्टा, सितारगंज आदि क्षेत्रों में छीना झपटी व मोटर साइकिल चोरी करने के अपराध में सक्रिय था। इसी गैग ने पुलभट्टा क्षेत्र से लोगों से छीना झपटी एवं मोटर साइकिलों की चोरियां की जा रही थी। राम चन्द्र मौर्य पुत्र भोले राम निवासी ग्राम पिपलिया गणेश थाना बहेड़ी, जिला बरेली ने थाने में तहरीर दी थी जिसमें मोटर साइकिल में सवार तीन व्यक्तियों द्वारा वादी से एक पर्स जिसमें 2000 रुपए तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात थे, उसे छीन कर ले जाने एवं छीना झपटी मे मोबाइल क्षतिग्रस्त करने का मामला पंजीकृत कराया था। इन्हीं अज्ञात चोरों के विरूद्ध अनीश बाबू पुत्र फखरुद्दीन निवासी वार्ड न.-19 सिरौलीकलां थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर ने भी तहरीर दी थी, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर चोरी होने के संबंध मेें मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि नदेली रोड बरा तिराहे के पास से परवेज पुत्र जलीस अहमद निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर, अनीस पुत्र जमील निवासी ग्राम उतरसिया महोलिया थाना बहेड़ी, हाल निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मोटर साइकिल पर सवार तीसरा व्यक्ति रियाज अली पुत्र भूरा शाह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com