खटीमा व बनबसा के छह युवकों को नौकरी के नाम पर भेजा म्यांमार -बंधक बनाकर क्राइम करने को किया मजबूर, विदेश भेजने वाले दो दलाल गिरफ्तार


खटीमा व बनबसा के छह युवकों को बैंकॉक में नौकरी दिलाने के नाम पर खटीमा व गुजरात के दो युवकों ने ठगी की थी। युवकों को बैंकॉक ले जाकर वहां से म्यामार भेज दिया गया। जहां युवकों को बंधक बनाकर साइबर क्राइम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। मारपीट से परेशान युवकों ने किसी तरह अपने भारत स्थित परिजनों से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर राज्य सरकार सक्रियता से युवकों को विदेश मंत्रालय से संपर्क के वापस लाया गया और दो लोगों के खिलाफ खटीमा और बनबसा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि इस मामले में कोतवाली खटीमा में राहुल उपाध्याय निवासी आवास विकास कालोनी व जयदीप रामजी टुकडिया उर्फ जय जोशी निवासी ग्राम टुकड़ा थाना नवी बन्दर जिला पोरबन्दर गुजरात के खिलाफा धारा 420,323,344,346,347,367,374,386,506,120(बी) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी जयदीप रामजी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ बनबसा थाने में भी मुकदमा दर्ज था। इस ममाले में जयदीप रामजी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि राहुल फरार चल रहा था। कोतवाल दसौनी ने बताया कि राहुल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। आरोपी को 23 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com