न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ
एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोडा़)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण में दो दिवसीय न्यायपंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ -2022 का शुभारम्भ सोमवार से शुरू हो गया है। नगर पंचायत भिकियासैंण की अध्यक्षा श्रीमती अम्बुली देवी ने रिबन काटकर अंडर-14 और अंडर -17 बालक और बालिकाओं की विभिन्न क्रीड़ा-प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व स्वागत सत्र में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद संयोजक प्रधानाचार्य शेर सिंह ने सभी अतिथियों , क्रीड़ा प्रभारियों , सहयोगी जनों और खिलाड़ियों का मंच से स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अम्बुली देवी विशिष्ट अतिथि बालम नाथ गोस्वामी ,देव गिरि गोस्वामी , क्रीड़ा समन्वयक जाहिद हुसैन , राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय , बी आर सी आनन्द सिंह नेगी , गौरव रावत , उमेश नैलवाल, दीपा पालीवाल , तसलीम अहमद , प्रकाश चन्द्र आदि शिक्षक और न्याय पंचायत के 3 इण्टर कॉलेज 2 हाई स्कूल , 8 प्राथमिक विद्यालयों के खिलाडी उपस्थित रहे। सभी सम्मानित अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। संचालन बी0 डी0 शर्मा ने किया। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में बी आर भारती , सतीश चंद्र, विपिन चंद्र , प्रकाश भगत , सरस्वती भण्डारी , रंजना नेगी, मनोज सती , अनु शाक्य , नीलम मावड़ी , मनोज मोहन आदि का अथक सहयोग रहा।
क्रीड़ाओं में U-17 -100 मी दौड़ में राहुल बिष्ट ,नितिन बिष्ट , भविष्य रावत प्रथम द्वितीय -तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर में योगेश बिष्ट , रोहित बिष्ट प्रथम , द्वितीय रहे। 400 मीटर में विक्रम बिष्ट,कुबेर बिष्ट प्रथम-द्वितीय- रहे 800मीटर में त्रिभुवन दुर्गापाल प्रथम स्थान पर रहे। 300 मीटर दौड़ में नीरज जीना प्रथम , कुबेर बिष्ट द्वितीय , रोहित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे । U-14 दौड़ – 60मी0 में मयंक बिष्ट प्रथम ,नितीश बिष्ट द्वितीय ,ऋषभ बिष्ट तृतीय। U-17 बालिका वर्ग गोला फेंक भूमिका बिष्ट प्रथम , बालक वर्ग में धीरज जीना प्रथम रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com