गंगोलीहाट में दो दिवसीय पुतक मेला प्रारंभ-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

आरंभ संस्था की नेक पहल-

शनिवार को आरंभ संस्था द्वारा गंगोलीहाट के ब्यालपाटा मैदान में पहली बार लघु पुस्तक मेला आयोजित किया गया। दो दिवसीय मेले के पहले दिन स्कूली छात्र छात्राओं और नागरिकों में मेले के प्रति भारी उत्साह देखा गया। मेले का शुभारंभ 10 बजे हुआ और उसके बाद से ही स्कूली बच्चों का तांता लगा रहा। राजकीय विद्यालय भाटगांव, जे बी एस जी विद्या मंदिर और रेनेसा नर्सरी एंड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस लघु पुस्तक मेले में स्कूली छात्र – छात्राओं में कविता, कहानियों, उपन्यासों, विज्ञान कथाओं के प्रति खास रुचि दिखी। देश भर में उत्कृष्ट बाल साहित्य प्रकाशित करने के लिए प्रतिष्ठित मध्य प्रदेश के ‘एकलव्य’ प्रकाशन की पुस्तकें मेले के पहले दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र रही.।इस लघु पुस्तक मेले में बाल साहित्य के अलावा वाणी, राजपाल, सेतु, संवाद, समय साक्ष्य, राजकमल, वाग्देवी, साहित्य उपक्रम, नवारूण, संभावना, पहाड़ इत्यादि प्रकाशनों की किताबें बिक्री के लिए उपलब्ध रही। कल 27 मार्च रविवार को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक गंगोलीहाट के नागरिकों, साहित्य प्रेमियों एवं विद्यार्थियों के लिए लघु पुस्तक मेला जारी रहेगा। लघु पुस्तक मेला कार्यक्रम के संयोजक शिवम ने गंगोलीहाट के नागरिकों से भारी संख्या में मेले में आने की अपील की है. उन्होंने कार्य्रकम के आयोजन में विशेष सहयोग के लिए भगवती पंत, भूपेश पंत, त्रिभुवन बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवदयाल ,, रेनेसां नर्सरी एन्ड स्कूल के प्रिंसिपल त्रिभुवन रावल का आभार भी जताया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119