मानस पब्लिक स्कूल ढुंगाधारा अल्मोड़ा में दो दिवसीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता तीन और चार अगस्त को

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स गेम्स कमेटी उपसचिव व कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि जिला अल्मोड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, द्वारा आयोजित (उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के तत्वावधान में 03 अगस्त 2024 से 04 अगस्त 2024 तक दो दिवसीय( जिला स्तरीय (योग) योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता) (मानस पब्लिक स्कूल ढुंगाधारा अल्मोड़ा) में आयोजित करने जा रहा है।

प्रतियोगिता में निम्न आयु वर्ग के बालक/ बालिकाओं को प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। 01- सब जुनियर महिला/पुरुष( 10 – 14 वर्ष ) 02- जूनियर महिला/पुरुष ( 14-18 वर्ष) 03- सीनियर महिला/पुरूष (18- 28 वर्ष) प्रतियोगिताओं में ट्रेडीशनल सिंगल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर एवं रिद्ममिक पेयर इवेंट होंगे। साथ ही योग डेमोट्रेशन (ग्रुप योग योगासन)एवं (रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने है) आयोजित किया जा रहे हैं ।और ( मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती प्रार्थना, उद्घाटन समारोह पर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया गया है । 03 अगस्त शनिवार 2.00 दिन से योग प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन श्री कैलाश शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति एस. एस. जे. विश्वविद्यालय अल्मोड़ा श्री सतपाल सिंह बिष्ट।जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री रमेश बहुगुणा जिला अध्यक्ष भाजपा साथ ही शहर के गणमान्य आमंत्रित अतिथि और विशिष्ट अतिथि गणों के द्वारा (शामिल होकर )उद्घाटन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।( जिला अल्मोड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के संयोजक श्री जसोद सिंह बिष्ट ने बताया कि (चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन योग प्रतियोगिता 2024 ) की तैयारी ( आयोजन की तैयारी) पूर्ण कर ली गई है। एवम प्रतियोगिता आयोजन संबंधित समीक्षा बैठक दिनांक 2 अगस्त 2024 प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं सहसंयोजक ( जिला अल्मोड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) की अध्यक्षता में होना सुनिश्चित हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  संयुक्त उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

तथा 3.00 बजे दिन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों का सम्बोधन होगा। प्रतियोगिता एवं अतिथि स्वागत हेतु आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय जिसका संचालन । श्री रूप सिंह बिष्ट श्री कमल कुमार बिष्ट सह संयोजक एवं कोषाध्यक्ष अल्मोड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाएगा। दिनांक 04 अगस्त रविवार 2024 समय 04.00 बजे शायं प्रतियोगिता में पदक विजेताओं की उद्घोषणा होगी तथा मुख्य अतिथियों श्री कुंदन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार व पदक देकर सम्मानित (पदक सम्मान समारोह कार्यक्रम )आयोजित किया जाएगा। 05.00शायं जिला अल्मोड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों समापन हो जाएगा। इस पुरे कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। आपकी उपस्थिति से योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का उत्साह बर्धन होगा वही आयोजको का मनोबल बढ़ेगा। आपका सहयोग जनपद के योग प्रेमियों को आत्मबल प्रदान करेगा। श्री प्रेम प्रकाश पांडेय (चतुर्थ जिला योगासन ( योग) प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर एवं सचिव (जिला अल्मोड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ) ने बताया कि इस प्रतियोगिता के चयनित विजेता प्रतिभागी (खिलाड़ी) आगामी राज्य प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल और खिलाड़ियों की विकास एवं अधिक से अधिक भागीदारी हेतु हमारा प्रयास निरंतर जारी है अपनी बात को प्रबलता और प्रमुखता से रखते हुए श्री कमल कुमार बिष्ट ने बताया की योग, ताइक्वांडो और अन्य खेलों में रुचि पैदा करने और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने (नशा मुक्ति )और मोबाइल फोन के दुरुपयोग जैसी गलत आदतों से दूर रखने का भी हमारा यह प्रयास युवाओं एवं आने वाली पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक कदम एक कुशल संदेश और सही दिशा देने का हमारा प्रयास है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता देर रात गिरफ्तार

प्रतियोगिता के संयोजक श्री जसोद सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता को सफल एवं कुशल मार्गदर्शन, सुंदर नेतृत्व करने के लिए (योग प्रतियोगिता आयोजक मंडल) के सभी सदस्यों का सार्थक प्रयास सफल रहेगा यह आशा करते हुए सभी खेल प्रेमियों और आमजन से खेल और योग से जुड़ने के लिए अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119