रहस्यमय बुखार से एक ही दिन में दो मौतें, ग्रामीणों में दहशत

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़ जिले की सरयू घाटी स्थित बिबड़ी गांव में शनिवार को रहस्यमय बुखार से दो लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मरने वालों में 60 वर्षीय गंगादत्त जोशी और हरीश चंद्र जोशी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गंगादत्त जोशी का उपचार गंगोलीहाट में चल रहा था, जबकि हरीश चंद्र जोशी के परिजन भी बीते एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं।

ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि एक ही दिन में दो मौतों के चलते गांव के लोग भयभीत हैं। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हरीश चंद्र जोशी शनिवार को खेती के काम पर गए थे और घर लौटने के बाद भी सामान्य रूप से कार्य कर रहे थे, जिससे उनकी मृत्यु को कुछ लोग आकस्मिक मान रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विश्व दृष्टि दिवस पर कल्याणम भवति समिति में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंच सकी है क्योंकि जटेश्वर–कोट–बिबड़ी मोटर मार्ग पिछले एक माह से बंद पड़ा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी धौलादेवी डॉ. बीबी जोशी ने बताया कि रविवार को एक चिकित्सकीय टीम गांव में पहुंचकर जांच करेगी और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एडीजी कानून व्यवस्था डा. वी. मुरुगेशन की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित विवेचनाओं पर जताई सख्त नाराजगी

वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक ओली ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई हैं और उम्मीद है कि रविवार तक यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ का भव्य शुभारंभ, भीमताल में रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी पहली संध्या

स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं और मार्ग बहाली की मांग कर रहे हैं ताकि समय रहते किसी संभावित महामारी से बचाव हो सके।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119