ऑपरेशन कालनेमि के तहत दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत सहसपुर पुलिस ने दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों खुद को ज्योतिष बता रहे थे। विदित है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस की ओर से ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है।

इसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही रही है जो बाबा के रूप में महिलाओं, युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत और घरेलू समस्याओं के निदान करने के नाम पर उन्हें वशीभूत कर ठगी कर रहे हैं।
शनिवार को भी सहसपुर पुलिस ने दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार को बाबा के भेष में दो लोग चोरखाला सहसपुर में सड़क किनारे बैठे थे। उसने पूछताछ की गई तो वह अपने धंधे के बारे में संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। खुद को वह ज्योतिष बता रहे थे, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर युवती अचानक लापता

आरोपियों की पहचान पामती नाथ पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला सहसपुर और बल्लू पुत्र टिपननाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला सहसपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बांग्लादेशी ढोंगी बाबा कुछ दिन पहले आया था सहसपुर

अभियान के प्रथम दिन ने सहसपुर पुलिस ने चोरखाला से एक बाबा को पकड़ा था, जो काले कपड़े पहने अर्ध नग्न अवस्था में शनि दान बाबा के भेष में सड़क किनारे बैठा हुआ था। उसकी कलाई में कुछ अंगूठिया, घड़िया पहनी थी। हाथ में हिन्दू देवता की लॉकेट नुमा फोटो थी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पहले तो वह कुछ नहीं बता पाया। बाद में बाबा रुकम बांग्लादेश का शाह आलम निकला।  पूछताछ में उसने बताया कि वह वह लगभग एक वर्ष पूर्व घर से नाराज होकर बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ आ गया था। वहां से रास्ता भटक कर भारत में प्रवेश किया।  कुछ समय कोलकाता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आस पास रहा जहां वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहा था। कोलकाता पुलिस की रोक-टोक के बाद वह डर से गूंगा बनकर छिपकर रहा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई -महिला के कब्जे 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार की एमडीएमए बरामद 


 सहसपुर थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही देहरादून आया था। यहां भी किसी को कोई शक न हो इसलिए वह गूंगा बनकर ही रह रहा था। बताया कि उसके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अनिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही है।  कुछ समय कोलकाता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आस पास रहा। कुछ दिनों पहले ही वह देहरादून आया था। किसी को कोई शक न हो इसलिए वह यहां भी गूंगा बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बांग्लादेश भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119