दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

कालाढूंगी-हल्द्वानी मुख्य हाइवे पर गुलजारपुर बंकी के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हालत गंभीर देखते हुए हल्द्वानी रिफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल जिला अध्यक्ष के लिए कांग्रेस ऑब्जर्वर सुखदेव पांसे ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 25 वर्षीय कमल पुत्र सुभाष निवासी रतनपुर चकलुवा कालाढूंगी के रूप में हुई है, जबकि उसका साथ कमल आर्या पुत्र पुष्कर राम निवासी रतनपुर चकलुवा कालाढूंगी घायल हो गया। दूसरे बाइक पर सवार शिवपुरी हल्द्वानी निवासी मनोज पुत्र रघुवंश घायल हो गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119