मुखानी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।  पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखानी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध तमंचे, बंदूक और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बावनडाट नाला, बसानी रोड पर एक कार संख्या यूके 04 ए जी -3838 को चेकिंग के दौरान रोका। कार में सवार दो युवक अनिल सिंह (29 वर्ष) और सर्वेश कुमार (24 वर्ष) की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध 12 बोर के तमंचे, एक अवैध बंदूक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस  के अनुसार  चौकी लामाचौड़ क्षेत्र में  पुलिस की टीम ने एक काले रंग की कार को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केस वापस नहीं लिया तो होगा खूनी अंजाम -बेटे को गोली से उड़ाने की दे डाली धमकी

तलाशी के दौरान, पुलिस ने कार से अवैध हथियार बरामद किया, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल सिंह (पुत्र महेन्द्र सिंह), निवासी निकट आदित्य बैकेंट हाल कुसुमखेड़ा, और सर्वेश कुमार (पुत्र लाल सिंह), निवासी गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा के रूप में हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद...करवाचौथ पर पत्नी का व्रत तुड़वाने से पहले पति की मौत

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। इस अभियान में लामाचौड़ चौकी प्रभारी मनोज अधिकारी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119