काठगोदाम में सिडकुल कर्मियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, दो लोगों की मौत


हल्द्वानी। शहर में तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स क्षेत्र में आज दोपहर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक कॉलटेक्स के पास डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट के रूप में हुई है, दोनों सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में कार्यरत थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com