एक करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार -1.06 किग्रा स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

खटीमा। एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ की स्मैक के साथ दो अन्तरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर  एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्रग्स डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे के नेतृत्व में एसटीएफ, एएनटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर के पास दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.06 किग्रा स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक बरेली से लाकर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचने वाले थे।

एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। दोनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं और रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के पास एक साथ किराए के कमरे में रहते हैं, दोनों ही अशिक्षित हैं। आरोपी सगीर ने बताया कि उसके पास बरेली के पास गांव में 26 बीघा जमीन है। जिस पर वह खेती करता है और सगीर पेशे से शहरों में चाट की ठेली लगाता था पर दोनों ने लालच में आकर अपना मूल धंधा छोड़ दिया और धनवान बनने की चाह में नशे की दुनिया में कदम रखा। दोनों बरेली से उत्तराखण्ड और यूपी के अन्य इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे। दोनों ने बताया कि वे कई बार नशे की सप्लाई पहुंचाने उत्तराखण्ड आये और अपना नेटवर्क बनाने में कामयाब हो गये। गिरफ्तार किए गए तस्करों से बरामद स्मैक गिरफ्तार स्मैक तस्कर ग्राम महोलिया, थाना अलीगंज बरेली यूपी निवासी सगीर अहमद के पास से 505 ग्राम तथा बाबू शाह के कब्जे से 501 ग्राम स्मैक बरामद की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ब्रेकिंग लालकुआं... होटल में मिला हल्द्वानी की युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119