भालू का पित्त और नाखून सहित दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ की कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भालू का पित्त और पांच नाखून बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बुधवार को टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग विकासनगर क्षेत्र में भालू के पित्त और नाखूनों की खरीद-फरोख्त करने आने वाले हैं। सूचना पर एसटीएफ टीम हथियारी के निकट बलेर गांव के मछिराय मोड़ पुलिया पर घात लगाकर बैठ गई।
थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश की। टीम ने तुरंत उन्हें दबोच लिया।
पूछताछ में दोनों की पहचान
भगवान सिंह रावत, पुत्र सूरज सिंह, निवासी ग्राम कांडेयू, विकासनगर
जितेंद्र सिंह पुंडीर, पुत्र स्व. गोविंद सिंह, निवासी ग्राम मदर्सू, कोतवाली विकासनगर
के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की थैली में रखा 155 ग्राम भालू का पित्त और पांच नाखून बरामद हुए। इसकी सूचना तुरंत डीएफओ कालसी और प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को दी गई। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर में वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद भी बागेश्वर में खनन को लेकर असमंजस -माइनिंग एरिया में मशीन चलने पर प्रशासन ने रोका कार्य
दुःखद -कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग पर कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत