महिला को सम्मोहित कर दो युवकों ने लाखों के जेवरात ठगे

रामनगर। विकासखंड के सांवल्दे पूर्व में एक महिला को सम्मोहित कर दो युवकों ने लाखों के जेवरात ठग लिए, रामनगर के सांवल्दे निवासी महिला ने बताया कि दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर उनके घर आए, उस समय महिला के पति और बच्चे घर पर नहीं थे, युवकों ने माता रानी का फोटो दिखाकर महिला से चंदा मांगा, इसके बाद महिला को सम्मोहित कर महिला से जेवरात निकलवा लिए।
महिला ने अपने कान, गले आदि के आभूषण भी ठगों के सम्मोहन में सौंप दिए, घटना के काफी देर बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद महिला के परिजनों, स्थानीय ग्राम प्रधान आदि ने रामनगर कोतवाली में रिपोर्ट सौंपी, पीड़ित महिला के अनुसार एक ठग मैरून रंग की कमीज पहने हुआ था, जबकि दूसरा कुर्ते में था, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में खंगाला जा रहा है। ग्राम प्रधान इंदर लाल ने बताया कि मामले में पुलिस को रिपोर्ट सौंपी गई है, उन्होंने गांव में भी अंजान व्यक्तियों के आने पर सूचित करने की बात कही है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस ने भी जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com