अभी देर रात अल्मोड़ा में ट्रक और बाइक की टक्कर से दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। नगर में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब करबला की ओर जा रहे दो युवक बाइक से बेस अस्पताल से लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे होटल मैनेजमेंट कॉलेज के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल युवक को तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृष्ण सिंह और राकेश कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों युवक बेस अस्पताल से करबला की ओर जा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर में महिला प्रधान प्रत्याशी ने घोषणा में किए वादे की कर दी शुरुआत

घटना सायं लगभग 07:50 बजे होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा के पास बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे युवक को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहाड़ी क्षेत्रों मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही करें यात्रा -SSP NAINITAL मीणा की जनअपील

मृतकों का विवरण-
1-राकेश कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी तल्ला ओढ़खोला अल्मोड़ा। उम्र लगभग 34 वर्ष (मौके पर मृत्यु)
2-कृष्णा सिंह वाणी पुत्र जीवन सिंह निवासी त्रिनैली चरचालीखान अल्मोड़ा, उम्र लगभग 30 वर्ष

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119