अज्ञात वाहन की टक्कर से नानकमत्ता घूमने आये बाइक सवार दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें

खटीमा। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नेपाली मूल के दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  शनिवार को महेन्द्र नगर नेपाल निवासी निखिल (22) पुत्र लच्छी, सागर (22) पुत्र वीर बहादुर व सोहन (19) पुत्र संतोष बाइक से खटीमा के नानकमत्ता घूमने आये थे, जिसके बाद देर शाम तीनों युवक एक साथ बाइक से महेन्द्र नगर नेपाल जाने के लिए रवाना हुए। इसी दौरान सितारगंज रोड़ सड़ासडिय़ा के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

राहगीरों की सूचना पर आपातकालीन सेवा 108 ने तीनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निखिल व सागर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सोहन का उपचार किया जा रहा है। रविवार को मृतक युवकों व घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, परिजन शव लेकर नेपाल रवाना हो गये हैं। सभी युवक आपस में रिश्ते के भाई हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल निलंबित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119