शनिबाजार क्षेत्र में अनियंत्रित ई रिक्शा नहर में पलटा, दो यात्रियों को तो बचा लिया गया जबकि चालक नहर में बह गया
हल्द्वानी। मूसलाधार बारिश के दौरान शनि बाजार के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट कर नहर में जा गिरा जिसमें ई-रिक्शा चालक और उसके दो दोस्त नहर में जा गिरे। आसपास के लोगों ने घटना के तुरंत बाद दो लोगों को बुमश्किल नहर से निकाल लिया लेकिन ई-रिक्शा चालक रवि पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने रेक्स्यू अभियान कर एक किलोमीटर दूर रवि का शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
लगातार बारिश के चलते शनि बाजार वाली नहर में भी पानी का तेज बहाव है। बताया जा रहा कि शुक्रवार की सुबह गोरापड़ाव निवासी रवि आर्य ई-रिक्शा चलाता था। रवि आज सुबह करीब आठ बजे अपने दो दोस्त प्रदीप व अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की तरफ जा रहा था। रास्ते मे अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया और आधा नहर में झूल गया। अभिषेक और प्रदीप को स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह नाले से बाहर निकाल लिया, लेकिन रवि पानी के तेज बहाव में बह गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और रवि के शव को ऑटो व्हीकल शोरूम के पास तीनपानी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com