भवाली में मां नंदा सुनंदा महोत्सव का समापन  

खबर शेयर करें

भवाली। भारी वर्षा के बीच शुक्रवार को मां नंदा सुनंदा महोत्सव का समापन हो गया। प्रात: मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन के उपरान्त मंदिर के पुरोहित व नंदा देवी कोर कमेटी के सदस्यों ने माता रानी की पूजा अर्चना के बाद नगर भ्रमण किया। डोला मुख्य बाजार रानीखेत रोड एवं भीमताल रोड, श्याम खेत रोड होते हुए शाम 5:00 बजे उत्तर वाहिनी नदी पहुंचा और विसर्जन किया गया।

इस दौरान मंदिर के पुरोहित मोहन चंद कपिल, इंद्र कपिल, दीपक कपिल, कमेटी के सदस्य कंचन सुयाल, नरेश पांडे, तरुण जोशी, प्रशांत जोशी, पुष्पेश पांडे, जुगल मठपाल, प्रकाश आर्य, खष्टी बिष्ट, रम्भा साह, लीला अधिकारी, रुचि बेलवाल, तनुजा कनवाल, माया, उषा तिवारी, लोकेश तिवारी, पीयूष नेगी, पंकज, मनोज तिवारी, प्रियांशु, हरिशंकर कांडपाल, बालम मेहरा, हिमांशु अधिकारी, वंदना शाह, आशा, साह भानु तिवारी, पंकज भाकुनी, पवन भाकुनी, हितेश, राकेश रावत आदि रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सहेली संग घूमने की बात कहकर निकली किशोरी लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119