उत्तराखण्ड भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

Ad
खबर शेयर करें

रिपोर्टर अंजली पंत

भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं महिला नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। टैंपू से उतरकर अपने घर जा रही भाजपा नेत्री को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसको रामनगर चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया।


काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई। भाजपा नेत्री की मौत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया। ग्राम ढिकुली निवासी नंदी रावत उम्र 48 साल पत्नी गोविंद सिंह रावत बीजीपी में ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष थी। बीती शाम टैंपू से अपने घर जा रही थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा -एनएचएआई ने 5 प्रतिशत तक बढ़ाए टोल टैक्स


नंदी जब ढिकुली में सड़क पर टैंपू से उतरकर अपने घर की ओर चली तो दूसरी तरफ से अज्ञात बाइक सवार ने नंदी को जोरदार टक्कर मार दी। खून से लथपथ नंदी रावत को तुरंत रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ताड़ीखेत के चमना गांव में गोलू मंदिर से चोरों ने दानपात्र उड़ाया


काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई काशीपुर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उधर नंदी की मौत की खबर सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई, स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी,गणेश रावत,जगमोहन बिष्ट, पूरन नैनवाल, नीमा मठपाल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया हैं। वही जनपद नैनीताल के तमाम भाजपा नेताओं ने नंदी रावत के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया का वार्षिक परीक्षाफल घोषित - विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को किया पुरस्कृत


Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119