उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का आरोप…रामनगर विधायक, सांसद की निष्क्रियता के कारण हाईकोर्ट नैनीताल से हल्द्वानी हुआ शिफ्ट

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

रामनगर( नैनीताल) उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा
हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के कैबिनेट में ले गए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि रामनगर विधायक दीवान सिंह विष्ट एवं सांसद तीरथ सिंह रावत की निष्क्रियता के कारण हाई कोर्ट रामनगर शिफ्ट होने से रह गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो मंजिला आवासीय मकान भारी बारिश के ध्वस्त


रामनगर बार एसोसिएशन की अगुवाई में रामनगर के सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने हाई कोर्ट को नैनीताल से रामनगर शिफ्ट करने के लिए अभियान चलाया था, तथा इस संबंध में विधायक ,सांसद की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निवेदन किया था। मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत एवं सांसद प्रतिनिधि इंद्र सिंह रावत ने विश्वास दिलाया था, कि अभिलंब इस संबंध में सांसद विधायक से वार्ता करने का समय मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डीएम के एक्शन से लापरवाह कार्मिकों में खलबली -शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लम्बित रखने पर सदर राजस्व कानूनगो निलम्बित

इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से भी विधायक दीवान सिंह जी से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी निष्क्रियता के कारण आज उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में हाईकोर्ट रामनगर की बजाए हल्द्वानी शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। इस संबंध में रामनगर की आमपोखरा को भी हाईकोर्ट के लिए उपयुक्त माना गया था,लेकिन रामनगर के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण रामनगर एक बार फिर विकास से वंचित रह गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119