उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने किया पौधारोपण –
देहरादून उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी के नेतृत्व में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
आज उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्डोली चीड़ोंवाली में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी के गरिमामय उपस्थिति में पौधारोपण के लिए एकत्र हुए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुरुआत में गांधी जी की प्रतिमा को प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने माला पहनाई व पुष्प समर्पित किए।
इसके पश्चात आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्डोली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता लिंगवाल जी ने व कन्डोली के पार्षद श्री चुन्नी लाल जी ने गांधी जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किये।
इसके पश्चात् अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित किए।
इसके पश्चात महासंघ के सदस्यों ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने सर्वप्रथम अमरूद का पौधा लगाया उसके बाद सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पौधे लगाए। प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी बताया कि सभी ने संकल्प लिया कि हर माह एक पौधा जरूर लगाएंगे जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहे।
पौधारोपण के लिए ग्वेल सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव बिष्ट ने पौधे भेंट किये।
पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन व सभी व्यवस्थाएं उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री कैलाश सेमवाल जी के द्वारा की गई। कैलाश सेमवाल जी जी का समस्त उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्डोली में विद्यालय में प्रधानाध्यापिका कक्ष, स्टाफ कक्ष, क्लास व पूरे प्रांगण की चुस्त दुरुस्त साफ सफाई को देख कर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता लिंगवाल जी व उनके समस्त स्टाफ की प्रशंसा की व भविष्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद दिया ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं, जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू, जिला महासचिव श्री राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट, जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती इंदु मंमगई, श्री मुकेश मित्तल,श्री विनोद मंमगई, श्री के. डी. बंगवाल,श्री प्रमोद कुमार, श्री राजेंद्र सिराडी, श्री शिवम भट्ट, कुमारी लावन्या शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्री चुन्नी लाल, आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्डोली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता लिंगवाल, सहअध्यापिका श्रीमती नीलम उनियाल, श्रीमती विजया वैष्णव, श्रीमती रेखा सुन्दरियाल, श्रीमती मंजू राणा, श्रीमती शैलजा गौड, श्रीमती गीतिका सेमवाल, आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com