उपराष्ट्रपति कल उत्तराखंड में, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में करेंगे दर्शन
देहरादून। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ अपनी दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं। वह वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में कंट्री लेड इनिशिएटिव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 26 और 27 अक्टूबर को 2 दिन उत्तराखंड में ही रहेंगे। विदित हो कि उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी।
धनखड़ पहले 26 अक्टूबर को गंगोत्री जायेंगे और फिर अगले दिन वे केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे। इसके पश्चात 27 अक्टूबर को धनखड़ वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित कंट्री लेड इनिशिएटिव (सीएलआई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com