विजिलेंस ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में पकड़ी बिजली चोरी

खबर शेयर करें

लालकुआं। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में चार स्थानों में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी के मामले में उपखंड अधिकारी लालकुआं की ओर से अधिकारियों ने स्थानीय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।   

विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की टीम ने गुरुवार की दोपहर को बिंदुखत्ता क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। जिसमें इंदिरानगर द्वितीय क्षेत्र में शंभू दत्त पांडे और नीरज सिंह, विकासपुरी द्वितीय में रितु रानी, गोकुलधाम में नीलम देवी के घर में बिजली चोरी पकड़ी। जहां से बिजली चोरी में इस्तेमाल किए गए तमाम उपकरणों को जप्त करते हुए स्थानीय कोतवाली में सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। छापामार टीम में विजिलेंस के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियंता ओमप्रकाश शर्मा, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद, अवर अभियंता इंतजार अली आदि विद्युत कर्मी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119