बिग ब्रेकिंग…किच्छा में ग्राम प्रधान के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

खबर शेयर करें

किच्छा। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां दिनदहाड़े भाजपा नेता और किच्छा विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के किच्छा के निवासी 25 वर्षीय आसिफ पर दर्जनों हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके चलते आसिफ की गोली लगने से मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामनगर में पुलिस ने संदिग्ध मौत का किया खुलासा -पति ने ही गला दबाकर की थी पत्नी की हत्या

आसिफ भाजपा नेता और किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधान ग्राम दरउ से गफ्फार खान का भतीजा था, गोली चलने से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किशोरी को सोशल मीडिया के जरिए बहला-फुसलाकर ले गया शादीशुदा युवक - मुकदमा दर्ज

सूत्रों की माने तो हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी, जिसमें चुनाव हारने के बाद एक पक्ष के नेता और उनके समर्थक लगातार दबाव बना रहे थे। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप है कि सोची समझी रणनीति के तहत हमला किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भूकंप मॉक ड्रिल, 13 जिलों के 80 से अधिक स्थानों पर अभ्यास

घटना दोपहर की बताई जा रही है जब 20 से अधिक हथियारबंद लोग राइफल पिस्टल और बंदूक लेकर गफ्फार के घर में घुस आए, जिन्होंने 60 से 70 राउंड की फायरिंग की।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119