ग्राम पंचायत पदमपुर देवालिया में निकालिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य झांकी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। ग्राम पदमपुर देवलिया में श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुंदर झांकियों में राधा-कृष्ण बनाकर बाल कलाकारों को सजाकर झांकियां निकाली। झांकी का शुभारंभ विधायक मोहन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र सिंह बोरा, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख अमित नेगी, मीना बोरा एवं ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने किया। झांकियों को देवी ध्वज से रवाना किया गया, जिसमें आसपास के सभी ग्रामीणों ने विशेष तौर महिलाओं ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया। भगवान श्रीकृष्ण की पालकी पूरी ग्राम सभा में घूम कर वापस शिव मंदिर पहुँची जहां प्रसाद वितरण किया गया।

झांकी में मुख्य रूप से उपप्रधान रणजीत सिरोही, वार्ड सदस्य नंदा बल्लब भट्ट, पूजा पांडे, नीलम जोशी ,पूर्व प्रधान कमला दुर्गापाल ,सहकारी समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल महोत्सव कमेटी के सचिव प्रकाश कबडवाल कोषाध्यक्ष जितेन जोशी संरक्षक मुरलीधर भट्ट पंडित आनंद बल्लभ जोशी, पंडित त्रिलोचन भट्ट ,दिव्या त्रिपाठी, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के सभी युवा मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119