सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का शुक्रवार से आमरण अनशन होगा शुरू-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
151 वे दिन भी क्रमिक अनशन जारी –
मड़कनाली सुरखाल पाठक संघर्ष समिति का सड़क की मांग को लेकर क्रमिक अनशन गुरुवार को 151वे दिन भी जारी रहा । गुरुवार को क्रमिक अनशन में बैठने वालों में लक्ष्मण सिंह बिष्ट लाल सिंह बिष्ट शामिल रहे । वही गुरुवार को संघर्ष समिति व जनप्रतिनिधियों ने गंगोलीहाट के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि की मांग को लेकर बेल पट्टी के ग्रामीण 12 जुलाई 2021 से लगातार क्रमिक अनशन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन ने उनकी मांग को 151 दिन बीत जाने के बावजूद पूर्ण नहीं किया ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बेल पट्टी के दर्जनों ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों का गंगोलीहाट के पोस्ट ऑफिस लाइन के चामुंडा गेट से तहसील मुख्यालय तक एक जुलूस निकलेगा उसके बाद क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जाएगा । पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में ग्राम प्रधान बनेरा गांव गोपाल सिंह बिष्ट ,ग्राम प्रधान गानुरा आशा देवी , संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट, प्रधान रैतोला सरिता देवी , कोषाध्यक्ष केदार सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट, सचिव पुष्कर सिंह बिष्ट गोपाल सिंह ,राजेंद्र सिंहसहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com