राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्वयंसेवकों ने लोगों को किया जागरूक


एस आर चंद्रा
भिकियासैंण (अल्मोडा़) तहसील सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम कृमि मुक्ति दवा के सेवन संबंधी जागरूकता अभियान भी चलाया गया। स्वयंसेवियों ने पोस्टर स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवियों द्वारा अपने घर व निकटवर्ती क्षेत्रों में निवासरत जनसमुदाय को कृमि मुक्ति दवा के सेवन करने हेतु जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 गार्गी लोहनी ने कृमि मुक्ति दवा सेवन के लाभों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराते हुए दवा सेवन हेतु जागरूक किया। महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरित करने के उपरांत उसके सेवन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 भावना अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
वहीं इधर भिकियासैंण राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वंय सेवकों ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रेम प्रकाश ने स्वयंसेवियों को कृमि मुक्ति दवा के सेवन हेतु जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी दीपा लोहनी ने छात्र-छात्राओं को पेट में होने वाले कृमि तथा इससे होने वाली विभिन्न बीमारियों से अवगत कराया । इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कृमि निवारण हेतु एल्बेंडाजोल टैबलेट का वितरण किया गया। साथ ही एनएसएस स्वंय सेवकों ने नगर पंचायत वार्ड संख्या चार में एनएसएस प्रभारी डा0 दीपा लोहनी के दिशा निर्देशन में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कृमि मुक्त को लेकर विस्तृत जानकारी देकर प्रेरित किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com