एलबीएस में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक पर संगोष्ठी- कैम्पस एंबेसडर्स सम्मानित-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

हल्द्वानी( नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार आज महाविद्यालय में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं और रोवर्स-रेंजर्स को वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल अधिकारी सुरेश अधिकारी ने विद्यार्थियों को विस्तार से ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न माध्यमों से आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने की विस्तृत जानकारी दी। स्वीप सदस्य एलएम पाण्डे ने वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए विभिन्न फॉर्मों के साथ ही फॉर्म 6 बी की जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ प्राध्यापक बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है,तथा इसकी उपयोगिता की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर में जिला निर्वाचन स्वीप द्वारा कैम्पस एंबेसडर्स डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी, डॉ एल एम. पाण्डे को मोमेंटो और प्रमाण पत्र के साथ ही डॉ. पी. सागर, डॉ. गीता भट्ट को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  

संगोष्ठी में प्राध्यापकों और रोवर्स एंड रेंजर्स ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का विधिवत संचालन संयुक्त रूप से कैम्पस एंबेसडर्स डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. पी. सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. शुभ्रा पी. कांडपाल, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, भुवन सनवाल और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स एंड रेंजर्स और छात्र-छात्राओं ने शिविर में प्रतिभाग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119