भाजपा नेता एडवोकेट डॉ० प्रमोद नैनवाल का स्वागत-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण।आज यहाँ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता और भाजपा नेता एडवोकेट डॉ० प्रमोद नैनवाल का रानीखेत विधान सभा अंतर्गत.आज सिमलधार, नैटी ग्राम सभाओं के निवासियों ने ढोल नगाड़ों सहित फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया | जिसमे भारी संख्या में लोगों ने रैली निकालते हुए प्रमोद नैनवाल और उनकी पत्नी पूर्व प्रमुख भिकियासैंण हिमानी नैनवाल जिंदाबाद के नारे लगाये |
उसके बाद दोनों ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ आसपास की ग्राम सभाओं सहित सिलोर घाटी के अनेकों गाँवों में जन संपर्क किया | उन्होंने नुक्कड़ सभाएं करके लोगो से पूछा की आज तक कोई विधायक इस क्षेत्र में संपर्क करने आया या नहीं | उन्होंने सड़कों और आंतरिक संपर्क मार्गों की हालत पर चिंता जताते हुए कहा एक तरफ विधायक अपनी निधि खर्च नहीं कर पा रहे हैं वहीँ यहाँ लोग सड़कों पर डामरीकरण न होने से परेशान हैं |
लोग बिजली पानी व अन्य कई समस्याओं से परेशान हैं, लेकिन विधायक आज तक क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए | उन्होंने कहा पिछले पांच साल से वह क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गाँव में जा रहे हैं, कोरोना आपति के समय भी सभी गांवों में सैनेटाइजर और मास्क आदि वितरित किये, और निर्धन लोगों को राशन देने हेतु भी गया,लेकिन विधायक कहीं नहीं दिखे |उन्होनै कहा मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूँ। क्षैत्र का विकाश, पलायन रोकना, रोजगार देना, जंगली जानवरों की घेर बाड़ आदि मेरी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर बालम नाथ, दिनेश घुघत्याल, जीवन सिंह रावत, दान सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिह,मोहन सिंह, विनोद रावत, हरीश ध्यानी, देब सिंह, लक्ष्मण सिंह, बालम सिंह, हीरा बल्लभ, देवेन्द्र सिंह, ज्वालादत्, केसर सिह, उदय सिंह, प्रभा देवी, पदमा देबी, कमला देबी, देबकी देबी, नन्दी देबी, आनन्दी देबी, सरूली देबी, जयन्ती देबी,जोगा सिंह,हरक सिंह, त्रिलोक चन्द्र भतरौंजी, राम दत्त ठगवाल, देवेन्द्र सिंह, बीरू बिष्ट के साथ ही दर्जनो लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com