बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने निगला विषाक्त पदार्थ -समय रहते उपचार मिलने से बची जान


अल्मोड़ा। बोर्ड परीक्षा में फेल होने से आहत सल्ट क्षेत्र के एक छात्र ने शनिवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्मघाती कदम उठा लिया। समय रहते परिजनों द्वारा उपचार दिलाए जाने से छात्र की जान बच गई है और फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय छात्र झड़गांव स्थित एक विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। शनिवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें छात्र अनुत्तीर्ण हो गया। परिणाम से मानसिक रूप से आहत छात्र ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और वे उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल लेकर पहुंचे।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रामनगर रेफर कर दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अक्षय ने बताया कि छात्र के पेट की सफाई कर दी गई थी, लेकिन अगले 24 घंटे को लेकर जोखिम बना हुआ था, इसलिए उसे बेहतर उपचार के लिए आगे भेजा गया। छात्र को परिजनों द्वारा काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों के अनुसार अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com