खबर शेयर करें


नई दिल्ली। ईपीएुफ को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ईपीएफओ के एटीएम कार्ड और मोबाइल एप को इस साल मई-जून तक लॉन्च करने के मूड में है। केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफओ 2.0 के तहत पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। उम्मीद है कि इस ऐप का काम जनवरी अंत तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद इसे मई-जून 2025 तक की जाएगी। ऐप के ज़रिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग फैसिलिटी मिल सकेगी। इससे पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड होगा और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया आसान होगी।

श्रम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ईपीएफओ 3.0 के ज़रिए अब ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्सल देश के किसी भी बैंक में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल इसे लेकर वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक आफ इंडिया के बीच विचार-विमर्श किया जा रहा है। ये सुविधा लागू होने के बाद ईपीएफओ के मेंबर्स को डेबिट कार्ड दिया जाएगा, जिससे कार्डधारक एटीएम से अपने पीएफ का फंड निकाल सकेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट में टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त -दो की मौत, दो घायल


ईपीएफओ ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसमें सब्सक्राइबर्स को अपना पूरा पीएफ अमाउंट और कॉन्ट्रीब्यूशन एटीएम कार्ड के जरिए निकालने का मौका नहीं मिलेगा। इसके बजाय, एक विड्रॉल लिमिट तय की जाएगी, जिससे आप एक बार में सारा पैसा नहीं निकाल पाएंगे। पहले अगर आपको अपना पूरा पीएफ अमाउंट निकालना होता था, तो इसके लिए आपको ईपीएफओ से अनुमति लेनी पड़ती थी। अब आपको इसकी परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी और आप लिमिट के अनुसार पैसा निकाल सकेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119