पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के वॉरियर बॉयज एवं यंग बॉयज का सेमीफाइनल में प्रवेश
बरेली 21 जनवरी, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर के तत्वाधान में “रेलवे आमंत्रण 5-ए साइड हॉकी प्रतियोगिता-2023” का आयोजन 20 जनवरी से 23 जनवरी, 2023 तक रेलवे स्टेडियम रोड संख्या 4 में किया जा रहा है। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का उद्देश्य सीनियर खिलाड़ियों द्वारा युवा खिलाड़ियों के बीच हॉकी की विकसित तकनीक तथा अनुभवों का आदान-प्रदान कर युवा खिलाड़ियों में प्रेरणा, नई ऊर्जा का संचार एवं संवर्धन करना है ताकि हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति युवा खिलाड़ियों के बीच उत्साह बना रहे और खिलाड़ियों के दमखम में निखार हो।
आज 21 जनवरी 2023 को प्रतियोगिता का दूसरे दिवस में चार मैच खेले गए गए।प्रथम मैच पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर व केवी आईवीआरआई टीम के बीच खेला गया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर 4 गोल से विजयी रहा। मोसिन एवं तारीक ने दो-दो गोल किए तथा दीपक एवं आर्यन ने एक – एक गोल दागा। केवी आईवीआरआई टीम की तरफ से आर्यन एवं आयांश ने एक – एक गोल दागा।
द्वितीय मैच यंग बॉयज व आर्यन बॉयज टीम के बीच खेला गया। जिसमें यंग बॉयज 8 गोल से विजयी रहा। यंग बॉयज के तरफ से 11 गोल दागा गया। जिसमें किशन 4, रोहित 3, फाहीन 2 तथा अब्बास एवं राहुल का एक- एक गोल का योगदान रहा। आर्यन बॉयज टीम की तरफ से तीन गोल दागा गया। जिसमें विपिन 2 तथा शिराज का एक गोल का योगदान रहा।
तृतीय मैच न्यू मॉडल कॉलोनी व केवी आईवीआरआई टीम के बीच खेला गया। जिसमें केवी आईवीआरआई की टीम 2 गोल से विजयी रहा। केवी आईवीआरआई की तरफ से आयुष 2 तथा आर्यन ने एक गोल दागा तथा न्यू मॉडल कॉलोनी की तरफ से प्रियांश ने एक गोल किया।
अंतिम मैच वॉरियर बॉयज व खान ब्रदर्स के बीच खेला गया। वॉरियर बॉयज 10 गोल से विजयी रहा। वॉरियर बॉयज टीम की तरफ से सूरज 5,राधेश्याम 4, तथा दीपक एवं ताहिद ने एक-एक गोल दागा। खान ब्रदर्स टीम की तरफ से रेहान ने एक गोल किया। पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर, रोड संख्या 4, वॉरियर बॉयज एवं यंग बॉयज की टीमों ने लीग मैचों में अर्जित किए गए अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com