केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही आंचल ने दी महंगाई की सौगात                                  

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू (नैनीताल)। अमूल के दुग्ध दरों में वृद्धि के बाद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं ने आंचल बाजार दरों में वृद्धि की है।

उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले दूध की दरों में 10 जून से प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। रेट बढ़ोत्तरी पर बाजार सर्वे में आंचल उपभोक्ताओं का कहना है कि नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंधन अपने खर्चों में कटौती के बजाय दुग्ध दरों में अनावश्यक वृद्धि कर रहा है तथा दुग्ध उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले स्टैंडर्ड दूध की आधे व एक लीटर की पैकिंग दरों में बढ़ोतरी सहित बुजुर्गों व रोगियों के लिए तैयार गाय दूध दरों में भी प्रति लीटर दो रुपए की वृद्धि कर आंचल ने अपने उपभोक्ताओं को केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही महंगाई की सौगात दी है। दुग्ध संघ के जीएम पीएस नागपाल ने बताया कि दूध को छोड़कर अन्य उत्पादों के रेट में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अज्ञात वाहन की टक्कर से नानकमत्ता घूमने आये बाइक सवार दो युवकों की मौत

वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि आंचल प्रबंधन को दुग्ध दरों में वृद्धि के बजाय अपने खर्चों पर कटौती का निर्णय लेना चाहिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119