मोटाहल्दू…तेज रफ्तार अज्ञात कार ने साइकिल सवार महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग में गौला रोड चौराहे के पास अज्ञात कार ने एक साइकिल सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर 30 मीटर दूर छटक कर गंभीर घायल हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से हल्द्वानी से चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हल्द्वानी की ओर से एक काले रंग की तेज रफ्तार कार ने गौला रोड चौराहे के पास महिला को 11:00 के आसपास जोरदार टक्कर मारी, महिला की पहचान विमला कांडपाल पत्नी मोहन चंद्र कांडपाल के रूप में हुई है। फिलहाल विमला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और मामले की दूरभाष के माध्यम से सूचना हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को दे दी गई है। इस दुर्घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने हाईवे में तेज रफ्तार आज आ रहे वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बीस लाख रुपये की साइबर ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119