कलश यात्रा के साथ नंदा देवी मंदिर में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ-

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़। शान्तिपुरी के ग्राम नंबर दो ढांकानी स्तिथ माँ नंदा देवी मंदिर में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर मां नंदा के सैकड़ों भक्तों व महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा घागरा-पिछोड़ा एवं कुमांऊ के सुप्रसिद्ध वाध्य यंत्र ढ़ोल, दमाऊ, मस्सकबीन, झांजर तथा शंख ध्वनि के साथ मुख्य यजमान त्रिलोक सिंह रावत व पत्नी रुक्मिणी देवी की अगुवाई में मां नंदा देवी मंदिर ढाकानी से विशाल कलश यात्रा निकाली। शांतिपुरी मुख्य मार्ग होते हुए मनसा देवी मंदिर तथा प्रेमनगर, भरतपुर होते हुए शांतिनगर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर और वहां से पुन: वापस मां नंदा देवी मंदिर में परिक्रमा परिक्रमा के साथ संपन्न हुयी। कलश यात्रा के दौरान मां नंदा के भक्तों ने जयकारे लगाकर समूचे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इसके बाद पंडित राजेश उपाध्याय व पीताम्बर दत्त जोशी ने मंदिर के प्रधान पुजारी बिशन सिह कोरंगा व उनकी अर्द्धांगिननी ग्राम प्रधान चन्द्रकलां कोरंगा से विधि पूर्वक श्री गणेश पूजन, मंचदेव पूजन, देवी पूजन एवं व्यास पूजन आदि अनुष्ठान किये।

इस दौरान प्रथम दिन के कथावाचन में व्यास पं. मनोज कृष्ण जोशी ने मां नंदा के मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत के आयोजन को क्षेत्र की सुख-शांति एवं खुशहाली के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि देवी का प्रति दिन स्मरण करने व भागवत कथा सुनने से मनुष्य न केवल पापमुक्त हो जाते हैं बल्कि उनके सारे कष्टों का निवारण होता है। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रकला कोरंगा, क्षेत्रपंचायत सदस्य रीता कोरंगा, देवेंद्र कोरंगा, इंदर मेहता,धर्मा देवी, बिशन सिंह कोरंगा, चंदन कोरंगा, रमा पंत, दीपा कुनियाल, कामिनी कोरंगा, हंसी मटियानी, प्रभा कोरंगा, दीक्षा, दीपा कोरंगा, नीता, कमला देवी, राम सिंह कोरंगा, हेमा देवी, लक्ष्मण सिंह, ललित कोरंगा, रूपा सुरकाली, पुष्कर सिंह, धना देवी, जय कोरंगा, दिनेश कुनियाल आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119