बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे कारखाने में लगी आग, कारखाने में सो रहा चौकीदार बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जला

खबर शेयर करें

रुड़की। बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट के एक कारखाने में बुधवार रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कारखाने में सो रहा चौकीदार बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। सूचना पर पहुंचे रुड़की, भगवानपुर और मंगलौर के दमकल वाहनों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कई धमाके भी हुए जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग से कारखाने के आसपास बने घरों में भी दरारें आ गईं हैं। इस बीच किसी ने कारखाने की ऊपरी मंजिल में चौकीदार सरफराज के चाचा अयूब (65) निवासी गुलाबनगर के होने की सूचना दी।

दमकल टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह अंदर नहीं घुस पाए। सात घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी तो उसका शव निकाला जा सका। रुड़की अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119