60 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को पकड़ा

खटीमा। सत्रहमील पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को पकड़ लिया तथा पति मौके से फरार हो गया। बुधवार की देर शाम सत्रहमील पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि रघुलिया गांव में एक घर में कच्ची शराब बेची जा रही है।
सूचना पर पुलिस ने रघुलिया निवासी परमजीत सिंह के घर पर छापा मारा। पुलिस के घर पर पहुंचते ही परमजीत मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर बोरे के अंदर दो काले रंग की रबड़ की ट्यूबों में 30-30 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी की पत्नी बलवीर कौर को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों को मौके पर 35(3) बीएनएस के नोटिस को तामिल किया गया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com