तेज बारिश से उफान पर आये गधेरे में बहने से महिला की मौत

Ad
खबर शेयर करें

पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बूढ़ीबना की एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया ग्राम सभा बूढ़ीबना निवासी पुष्पा देवी (40) पत्नी देवेंद्र सिंह बुधवार को घर से कुछ ही दूर घरेलू कार्य के लिए गयी हुई थी। अचानक तेज मूसलाधार व ओलावृष्टि हो गई। वहां पड़ने वाला नाला देखते ही देखते ऊफान पर बहने लगा। गधेरे की चपेट में आने महिला बह गई। जब देर शाम तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

विधायक ने बताया घटना की सूचना उन्हें मिली। जिला व पुलिस प्रशासन को महिला की खोजबीन करने के निर्देश दिये। गुरुवार को काफ़ी खोजबीन के बाद महिला का शव बूढ़ीबना गाँव के गधेरे  काफी दूर मिला। गुरुवार को विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे। विधायक ने सीएमओ से वार्ता कर डाक्टरों को टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम मौके पर करवाया। विधायक ने जिला प्रशासन से मृतक महिला के परिजनों को मुवावजा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119