जहर खाने से महिला की मौत मामले में पति पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। पीरूमदारा चौकी क्षेत्र के थारी गांव में महिला की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के मुकंदपुर गांव निवासी सतपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह ने तहरीर में बताया कि बहन सुखविंदर कौर उर्फ रेनू का विवाह 20 साल पहले थारी पीरूमदारा निवासी कुलवीर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह के साथ हुआ था। सतपाल के अनुसार बीती सात जनवरी को रात 10.30 बजे उसके पास बहन रेनू का फोन आया कि पति कुलवीर ने उसके साथ मारपीट की है।
बताया कि कुलवीर किसी एक नंबर से कॉल आने पर उसे प्रताड़ित करता है। रेनू ने उसे जहर खा लेने की जानकारी दी। इस पर वह बहन की ससुराल थारी जाने लगा तो कुलवीर का फोन आया कि वह रेनू को इलाज के लिए काशीपुर ला रहा है। उसकी बहन को लेकर उसके ससुराली इलाज के लिए काशीपुर पहुंचे। वहां तीन निजी अस्पतालों ने इलाज से हाथ खड़े कर दिए। बाद में आयुष्मान अस्पताल में इलाज के दौरान रेनू ने दम तोड़ दिया। सतपाल के अनुसार अस्पताल में रेनू घटना के लिए जिम्मेदार तीन अन्य लोगों के नाम लेना चाह रही थी, लेकिन उसके ससुराल के रिश्तेदार ने उसे बोलने नहीं दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि मामले में आरोपी कुलवीर सिंह पर धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित