खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की ओर से बरेली, यूपी में एक महिला के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद खुद मंत्री ने आगे आकर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि संबंधित महिला समाज में खुद को रेखा आर्या प्रचारित कर लोगों को धमका रही थी और उनका और उनके पति गिरधारी लाल शाहू को बदनाम कर रही थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को मीडिया को जारी बयान में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिला की ओर से अपने दस्तावेजों में उनके बरेली स्थित आवास का पता और उनके पति के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था।

मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी में आया था कि महिला जिस गाड़ी में घूमती थी, उसमें उत्तराखंड सरकार की तख्ती और हूटर भी लगाया गया था। इसके साथ ही महिला खुद को रेखा आर्या बताते हुए जगह-जगह फोन करती थी और दबदबा बनाती थी। इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संबंधित क्षेत्री के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में पुलिस अपना काम करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119