चार लाख रुपये कीमत के गहनों की चोरी के आरोप में महिला व युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। लक्कड़ घाट रोड पर एक ज्वेलर की शॉप से करीब चार लाख रुपये कीमत के गहनों की चोरी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनसे चोरी के जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक ज्वेलर सरत सिंह पंवार निवासी प्रगतिपुरम, श्यामपुर, ऋषिकेश ने दुकान से चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। रविवार को मनसा देवी फाटक के पास एक महिला और पुरुष चोरी में प्रयुक्त कार में सवार दिखे। पूछताछ में उन्होंने सरत सिंह की दुकान से चोरी की बात कबूल की।
तलाशी में आरोपियों से चार अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली और चार मंगलसूत्र बरामद हुए। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजादनगर, गजरौला, अमरोहा, यूपी और सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा, बिलारी, मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई है। चोरी में प्रयुक्त आरोपियों की हरियाणा नंबर की कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल खुशी राम पांडे, एसएसआई दर्शन सिंह काला, एसओजी देहात प्रभारी दीपक धारीवाला, कांस्टेबल अमित राणा, नीरज कुमार, शीशपाल, दुष्यंत, कविता, नवनीत और जमुना आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com