ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के चुनाव न होने से कार्य प्रभावित, मुख्यमंत्री से की जल्द निर्वाचन कराने की मांग

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ग्राम प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए ताकि पंचायतों के आवश्यक कार्य बाधित न हों।
जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, नैनीताल गोपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि पंचायत चुनाव संपन्न हुए करीब 73 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों का निर्वाचन नहीं हो पाया है। इससे ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन नहीं हो पा रहा है और वृद्धा पेंशन, चरित्र प्रमाण पत्र सहित कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने खुली बैठक का रोस्टर जारी कर दिया है, ऐसे में जल्द से जल्द वार्ड सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया जाना आवश्यक है ताकि ग्राम पंचायतों की सरकार का गठन हो सके।
गोपाल सिंह ने आगे कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों की नई नीतियों के चलते यह योजना संकट में है। नैनीताल जिले के समस्त ग्राम प्रधानों ने मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग प्रणाली और एक वर्ष में केवल 20 कार्यों की सीमा का विरोध किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्राम पंचायतों के सुचारू संचालन और ग्रामीण विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए इन दोनों मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।
ग्राम प्रधान संगठन ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com