उत्तराखंड में कैंची मंदिर का विश्व विख्यात भंडारा इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते नहीं होगा

खबर शेयर करें

नैनीताल: उत्तराखंड में कैंची मंदिर का विश्व विख्यात भंडारा इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते नहीं हो सकेगा । मंदिर के व्यवस्थापक विनोद जोशी ने बताया कि भक्त अपने घरों में रहकर प्रशाद बनाएं और उसे आपस में बांटकर प्रशाद ग्रहण करें । नैनीताल से 18 किलोमीटर दूर, अल्मोड़ा मोटर मार्ग में बने कैंची आश्रम की बहुत मान्यता है । यहां बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों के बाद अबतक भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं । यहां हर वर्ष देश दुनिया से भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं । मंदिर के विदेशी भक्तों की भक्ति के बाद महाराज से आकर्षित होकर एप्पल और फेसबुक के मालिक भी यहां के दीवाने हो गए थे । कई हॉलीवुड एक्टर भी इस मंदिर के अनुयायी बन गए । कैंची धाम के व्यवस्थापक विनोद जोशी ने नैनीताल के हनुमानगढ़ मंदिर पहुंचकर मीडिया से कहा कि इस वर्ष भी भंडार होना नामुमकिन हो गया है । उन्होंने कहा कि मई माह से जून प्रथम सप्ताह तक सभी व्यवस्थाएं हो जाती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भी तैयारी नहीं हो सकी है । इस कारण इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कई जगहों से विभिन्न भक्तों की आश्रम आने की इच्छा है, लेकिन मंदिर में मेले और भंडारे को माना कर दिया गया है । व्यवस्थापक ने कहा कि मंदिर और महाराज के भक्तों को साफ संदेश दे दिया गया है कि बीते वर्ष की भांति ही घर में रहकर प्रशाद बनाएं और आपस में उसे वितरित करें ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119