सड़क निर्माण की मांग के लिए युवा भी उतरे मैदान में-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

पीएमजीएसवाई योजना के तहत मासी परथोला रोड की मांग पूरी नहीं होने से युवाओं ने भी क्रमिक अनशन का किया ऐलान-

भिकियासैंण।यह बात कहां तक ठीक है कि जब नव जवान सड़क पर उतर जाए तो सरकार का तख्तापलट कर देती है। इस प्रकार के अनेकों उदाहरण देखने में आए है कि देश में अपनी मांगों को लेकर जब नौजवान सड़कों पर उतरे हैं, सरकार को उनके सामने नतमस्तक होना पड़ा है। नारों की बुलंद आवाजें और युवाओं का जोश आज रविवार को चौखुटिया विकासखंड के मासी बाजार इलाके के देखने को मिला, जहां बीते 11दिनों से स्थानीय ग्रामीण धरना और क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। धरने के दिन ग्यारहवें और क्रमिक अनशन के तीसरे दिन युवाओं ने क्रमिक अनशन कर मोर्चा संभाल लिया। रविवार तड़के से ही आसपास के गांवों और कस्बों से सैकड़ों की तादाद में युवक और युवतियों ने नारेबाजी और जुलूस निकाल कर अपना आक्रोश जाहिर किया। आंदोलन का समर्थन करते हुए तीन युवक प्रेमप्रकाश,ललित कुमार और किशोर वर्मा क्रमिक अनशन पर बैठ गए। बता दें कि यह मामला है अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विधानसभा अंतर्गत विकासखंड चौखुटिया के मासी का है, जहां बीते 11दिनों से स्थानीय निवासियों को पीएमजीएसवाई 6 किलोमीटर मासी से परथोला तक अधूरी रोड का निर्माण पूरा करने के लिए धरना और क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

अनशनकारी युवाओं ने बताया कि हम बीते काफी समय से सरकार के ढुलमुल रवैये को देख रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके लिए अब युवाओं को क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह आंदोलन मांग पूरी होने के बाद ही खत्म होगा।आंदोलनकारियों बताया कि मासी से परथोला क्रमिक अनशन के तीसरे दिन समर्थन के लिए शिवदत्त जुयाल, देवीदत्त वर्मा,राम सिंह बंगारी, बद्रीलाल वर्मा, अंबादत्त,उम्मेद सिंह, सीताराम, प्रेम सिंह बंगारी, मनीराम,उम्मेद राम, भवानी लाल, किशोरी लाल, जगदीश चंद्र, हीरा बल्लभ, सुरेंद्र कोहली, वीरेंद्र सिंह राणा,भवानी दत्त देवतल्ला,प्रहलाद सिंह,चना देवी, हेमा देवी, दयासागर,भावना जुयाल,पार्वती देवी, राधा देवी, जयंती देवी, गोपुली देवी और अनेकों युवक, युवतियां मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119