नींद में सांप के डसने से युवक की मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। सेलाकुई के शिवनगर में सोमवार रात को अपने कमरे में सो रखे एक युवक को सांप ने डस लिया। परिजनों को जब इसका पता चला तो वह उसे सहसपुर अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने के बाद उसे दून अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सांप कॉमन क्रेत प्रजाति का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक अनुराग पुत्र सुरेंद्र साहनी, निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई अपने कमरे में सोया हुआ था। रात को करीब एक बजे उसे पैर पर किसी चीज के काटने का अहसास हुआ। उसने लाइट जलाई तो उसे सांप दिखा। जिसके बाद उसने परिजनों को जगाया। परिजन उसे तत्काल बाइक से सहसपुर चिकित्सालय ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे दून अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक फैसला : अजय भट्ट

युवक को अस्पताल ले जाने के बाद परिजनों ने उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था, जिसमें सांप था। सुबह वन विभाग को फोन किया तो सांप कमरे में ही मौजूद मिला। जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। उधर, सर्पमित्र आदिल मिर्जा ने बताया कि युवक को काटने वाला सांप कॉमन क्रेत प्रजाति का था। यह सांप सबसे बिषैला होता है। यह चारपाई और बिस्तर में जाकर हमला करता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119