युवाओं को मिला रोजगार और कौशल विकास का बड़ा तोहफा -पीएम मोदी ने 62,000 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को नई दिशा और अवसर प्रदान करते हुए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं की शुरुआत की। इन पहलों का उद्देश्य युवाओं को बेहतर कौशल, आधुनिक शिक्षा और रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम की सबसे प्रमुख घोषणा रही ‘पीएम-सेतु योजना’ (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन योजना), जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल पर उन्नत किया जाएगा। इससे इन आईटीआई में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक ट्रेड, डिजिटल लर्निंग और इनक्यूबेशन सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे आईटीआई संस्थान आत्मनिर्भर भारत की कार्यशालाएं हैं। आज का यह आयोजन भारत में कौशल को दिए जा रहे महत्व को दर्शाता है।”

बिहार को मिली विशेष सौगात

प्रधानमंत्री ने बिहार में भी कई योजनाओं की शुरुआत की। इसमें ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ शामिल है, जिसके तहत पांच लाख स्नातकों को दो वर्षों तक प्रतिमाह ₹1,000 की सहायता दी जाएगी।

साथ ही बिहार में ‘जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय’ की स्थापना की गई। इसके अलावा बिहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर का लोकार्पण भी किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में मानसिक रूप से बीमार महिला ने फांसी लगाकर दी जान

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले दो दशकों में बिहार सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा है, और बीते कुछ वर्षों में लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां भी दी गई हैं।

सीएम नीतीश कुमार का आभार

इस समारोह में वर्चुअली शामिल हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं के लिए यह बेहद लाभकारी पहल है। उन्होंने कहा कि राज्य में छात्रवृत्ति के माध्यम से 25 लाख छात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, युवा आयोग और कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना से युवा सशक्तिकरण को नई गति मिलेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा— शिक्षा का उद्देश्य केवल बुद्धि का नहीं, चरित्र का निर्माण भी है

व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाएं भी हुईं शुरू

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक और अहम पहल करते हुए देशभर के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया। ये प्रयोगशालाएं आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगी, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें।

इन सभी पहलों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजबूत आधार बनाना है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119