नैनीताल हाईवे पर युवक का हंगामा
रुद्रपुर। रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक्सिस बैंक के सामने एक युवक नाले में गिर गया। उसे किसी तरह वहां से निकाला तो उसने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे काबू करने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गया। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गयी जिससे हाईवे में हल्का जाम भी लग गया। बाद में मौके पर पहुंची परिजनों ने पुलिस ने मदद से किसी तरह उसे काबू किया और ई-रिक्शा में बैठाकर घर ले गए।
फुलसुंगा निवासी एक युवक रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे में अचानक लड़खड़ाते हुए गंदे नाले में गिर गया। यह देखकर कुछ युवकों ने किसी तरह उसे बचाया और बाहर निकाला लेकिन इसके बाद वह फिर से नाले में जाने लगा। वहीं इस बीच पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे आवास विकास चौकी के दो कांस्टेबलों ने युवक को काबू करने की कोशिश की और उसके परिजनों को सूचना दी गयी। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं युवक को काबू करने की कोशिश कर रहे पुलिस कर्मियों से भी युवक उलझ गया और उनसे हाथापाई की कोशिश की। किसी तरह युवक को पुलिस कर्मियों ने काबू में किया और परिजनों के साथ ई-रिक्शा में बैठाकर घर भेजा। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। उसे लेकर वह जिला अस्पताल आए थे लेकिन वहां से वह भाग गया था। वहीं आवास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान बताया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com