जिले के 1.36 लाख कार्डधारकों को मिलेगा मंडुवा
हल्द्वानी। सफेद और गुलाबी राशन कार्डधारकों को जल्द ही सस्ता गल्ला दुकाने से एक किग्रा मंडुवा मिलेगा। इसके बदले उन्हें एक किग्रा चावल कम दिया जाएगा। खाद्य खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने मोटे अनाज के प्रोत्साहन की योजना बनाई है।
इसके तहत लोगों को अधिक से अधिक मोटे अनाज से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकानों में मंडुवा देने की योजना बनाई थी। अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसके आदेश दे दिए हैं। आदेश के तहत उपभोक्तओं को एक किग्रा चावल के बदले मंडुवा दिया जाएगा। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि जिले में योजना का लाभ 1.36 राशनकार्ड धारकों को मिलेगा। मई से योजना शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एलॉटमेंट जारी हो गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com