मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस धारी के पास खाई में गिरी, मरीज समेत दो घायल

Ad
खबर शेयर करें

मरीज को लेकर अस्पताल जा रही 108 एंबुलेंस रविवार की देर रात धारी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला व उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये। दंपति ने एंबुलेंस चालक पर शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है।

ग्राम भुमका के प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध ने बताया कि गांव की रहने वाली धनीता देवी घास काटते समय अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन चालक ने गांव तक आने से इंकार कर दिया और 5 किलोमीटर दूर से ही मरीज को लाने की बात कहने लगा। मुकेश के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे उन्हें 108 एंबुलेंस चालक के नहीं आने की सूचना मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो बच्चों के पिता ने नाबालिग किशोरी को अपना हवस का शिकार बनाया, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

जिस पर उन्होंने चालक से फोन पर बात की और सीएमओ से शिकायत करने की चेतावनी दी। इसके बाद चालक मरीज को लेने के लिए गांव तक पहुंचा। वह नशे में था, लेकिन मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने हल्द्वानी जाने का निर्णय लिया। रात करीब ढाई बजे भुमका से निकलकर एंबुलेंस धारी के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पहले से घायल धनीता देवी और उनके पति कृष्ण राम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...प्रदेश में अब 112 थानों के प्रभारी होंगे इंस्पेक्टर -दरोगा के स्तर के प्रभारी वाले 58 थाने होंगे उच्चीकृत - तेरह जिलों के इन थानों का होगा उच्चीकरण
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119